Splendor या Shine, कौन-सी बाइक देती है ज्यादा माइलेज? इंडियन मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं, जो माइलेज के मामले में काफी अच्छी हैं कुछ बाइक्स ऐसी भी हैं, जिनकी कीमत काफी कम है लेकिन माइलेज बेहतर हैं इन बाइक्स की लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन का नाम सबसे ऊपर आता है क्या आप जानते हैं कि स्प्लेंडर और शाइन में से कौन सी बाइक ज्यादा माइलेज देती है स्प्लेंडर देश की मोस्ट पॉपुलर बाइक्स में से एक है, जोकि सालों से देश की पहली पसंद है स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है जो 80 kmpl माइलेज देती है यह मोटरसाइकिल एक बार टंकी फुल कराने के बाद 750 किमी की दूरी तय कर सकती है होंडा शाइन की बात की जाए तो यह बाइक 55 kmpl माइलेज देने का दावा करती है होंडा शाइन एक बार में टंकी फुल कराने पर 550 किलोमीटर तक ले जा सकती है