भारत की सबसे पहली कार की क्या थी कीमत? देश में समय के साथ कारों की डिमांड बढ़ी है. आज के समय में भारतीय बाजार में कई ब्रांड की कारें शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में बनने वाली सबसे पहली कार कौन सी थी और इस कार की कीमत क्या थी. आइए हम आपको बताते हैं. हिंदुस्तान एंबेसडर को देश की पहली कार कहा जाता है. हिंदुस्तान मोटर्स ने इस कार को बनाकर तैयार किया था. देश में कारों की एंट्री तो पहले हो चुकी थी, लेकिन हिंदुस्तान मोटर्स ऐसी पहली कंपनी थी जिसने भारत में पहली कार बनाई. देश में सबसे पहली कार साल 1897 में चलाई गई थी. वहीं आइकॉनिक हिंदुस्तान एंबेसडर को साल 1957 में भारत की सड़कों पर उतारा गया. हिंदुस्तान मोटर्स की ये कार मॉरिस ऑक्सफोर्ड सीरीज III पर बेस्ड कार है. देश की इस पहली कार का क्रेज आज भी लोगों के बीच बरकरार है. हिंदुस्तान एंबेसडर को पेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल के साथ चलाया जा सकता था. हिंदुस्तान मोटर्स की इस कार की कीमत की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में इस कार की कीमत 4.37 लाख रुपये से 5.42 लाख रुपये के बीच थी. एंबेसडर के डीजल वेरिएंट की कीमत 4.54 लाख रुपये से शुरू होकर 6.40 लाख रुपये तक जाती है.