सिर्फ एक मिनट में चार्ज हो जाएगा Honda Activa Electric?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये ईवी मार्केट में कदम रख चुका है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा Activa E दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में आया है. इसमें एक स्टैंडर्ड और दूसरा होंडा RoadSync Duo ये दो वेरिएंट्स शामिल हैं.

Image Source: honda2wheelersindia.com

एक्टिवा e में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इस स्कूटर को ईको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड में चलाया जा सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पांच कलर वेरिएंट दिए गए हैं. इस स्कूटर में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा एक्टिवा e में 1.5 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC रेंज 102 किलोमीटर है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने का तरीका बेहद ही आसान है. केवल एक मिनट में ही इस ईवी को चार्ज किया जा सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात ये है कि इस टू-व्हीलर में लगी बैटरी को बाहर भी निकाला जा सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा एक्टिवा ई में लगी बैटरी को बदलने में केवल एक मिनट का समय लगता है. बैटरी के बदलते ही एक्टिवा फिर से चलाने के लिए तैयार हो जाता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा के स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और इस स्कूटर की डिलीवरी फरवरी से शुरू की जाएगी.

Image Source: honda2wheelersindia.com