कितने रुपये में बुक होगा Honda Activa Electric?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. इस ईवी की झलक कुछ दिन पहले ही दिखाई गई.

Image Source: honda2wheelersindia.com

एक्टिवा इलेक्ट्रिक को पेश करने के साथ ही एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 को भी मार्केट में उतारा गया.

Image Source: honda2wheelersindia.com

जनवरी 2025 में ही एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया जाएगा. होंडा ने 1 जनवरी 2025 से इस ईवी के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है.

Image Source: x.com/SomChaterji

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को बुक करने के लिए केवल 1,000 रुपये की जरूरत है.

Image Source: x.com/SomChaterji

होंडा के इस ईवी में 1.5 kWh का बैटरी पैक लगा है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 102 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

होंडा के इस स्कूटर में लगी बैटरी से 6 kW की पावर और 22 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

एक्टिवा इलेक्ट्रिक की टॉप-स्पीड 80 kmph है और ये स्कूटर केवल 7.3 सेकंड में 0 से 60 kmph स्पीड पकड़ सकता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

तीन राइडिंग मोड्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाया गया है. एक्टिवा e को ईको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड में चलाया जा सकता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की प्राइस की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि ये ईवी 1.3 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आ सकता है.

Image Source: x.com/SomChaterji