कितने रुपये में बुक होगा Honda Activa Electric? होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. इस ईवी की झलक कुछ दिन पहले ही दिखाई गई. एक्टिवा इलेक्ट्रिक को पेश करने के साथ ही एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 को भी मार्केट में उतारा गया. जनवरी 2025 में ही एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया जाएगा. होंडा ने 1 जनवरी 2025 से इस ईवी के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को बुक करने के लिए केवल 1,000 रुपये की जरूरत है. होंडा के इस ईवी में 1.5 kWh का बैटरी पैक लगा है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 102 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. होंडा के इस स्कूटर में लगी बैटरी से 6 kW की पावर और 22 Nm का टॉर्क मिलता है. एक्टिवा इलेक्ट्रिक की टॉप-स्पीड 80 kmph है और ये स्कूटर केवल 7.3 सेकंड में 0 से 60 kmph स्पीड पकड़ सकता है. तीन राइडिंग मोड्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाया गया है. एक्टिवा e को ईको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड में चलाया जा सकता है. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की प्राइस की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि ये ईवी 1.3 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आ सकता है.