एक बार टैंक फुल कराने पर कितना चलेगा Activa? होंडा एक्टिवा मोस्ट सेलिंग स्कूटर है, जिसे सभी वर्ग के लोग पसंद करते हैं. इंडियन मार्केट में मौजूद होंडा एक्टिवा स्कूटर की अच्छी खासी पॉपुलेरिटी है. क्या आप जानते हैं कि एक्टिवा एक बार टैंक फुल कराने पर कितना चलता है. होंडा एक्टिवा में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है. इसमें ऑटोमेटिक V-matic ट्रांसमिशन लगा है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर की है. एक बार टैंक फुल कराने के बाद इस स्कूटर को 235 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. एक लीटर पेट्रोल में होंडा एक्टिवा 47 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है. स्कूटर में लगी सीट की लंबाई 692 mm है, जिसमें 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. एक्टिवा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 76,684 रुपये से शुरू होकर 82,684 रुपये तक जाती है.