होंडा एक्टिवा देश में बिकने वाले मोस्ट पॉपुलर स्कूटर में से एक है. ये स्कूटर कई सालों से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
होंडा एक्टिवा में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. स्कूटर में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क मिलता है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
होंडा के इस स्कूटर के फ्रंट और रियर टायर दोनों के लिए ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
होंडा एक्टिवा टोटल छह कलर वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ब्लैक, व्हाइट, रेड, ग्रे, डिसेंट ब्लू और पर्ल ब्लू कलर इस स्कूटर में देखने को मिलते हैं.
Image Source: honda2wheelersindia.com
इस स्कूटर में ऑटोमेटिक V-matic ट्रांसमिशन लगा है. स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर की है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
होंडा एक्टिवा एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
इस स्कूटर में एक बार में पांच लीटर पेट्रोल भरवाया जा सकता है, जिससे ये करीब 235 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से जा सकता है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
इस स्कूटर में लगी सीट की लंबाई 692 mm है. इस टू-व्हीलर में 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी लगता है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
होंडा एक्टिवा की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से शुरू होकर 82,684 रुपये तक जाती है.