पाकिस्तान में भारत से कितनी महंगी है Honda Activa?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार के मोस्ट पॉपुलर स्कूटर में से एक है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

पाकिस्तान में भी होंडा का ये स्कूटर मिलता है. लेकिन पड़ोसी मुल्क में इस स्कूटर की कीमत भारत से काफी ज्यादा है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

एक तरफ जहां भारत में होंडा एक्टिवा की कीमत 76,684 रुपये से शुरू होती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

वहीं पाकिस्तान में होंडा एक्टिवा की कीमत 2,85,200 पाकिस्तानी रुपया है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

देखा जाए तो भारत के एक रुपये की पाकिस्तान में कीमत 3.33 रुपये के बराबर है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

भारत की तुलना में पाकिस्तान में एक्टिवा तीन गुना से भी ज्यादा दाम में मिलता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

भारत में मौजूद होंडा एक्टिवा में SI इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

एक्टिवा में लगे इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

भारत में ये स्कूटर छह कलर वेरिएंट में शामिल है. ये स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com