1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी आपकी Activa?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

Honda Activa भारतीय बाजार के मोस्ट पॉपुलर स्कूटर में से एक है.

ये होंडा का इकलौता स्कूटर है, जो भारत के बाजार में बिक रहा है. लेकिन इसकी सेल मार्केट में मौजूद स्कूटरों की तुलना में काफी ज्यादा है.

Activa को महिला और पुरुष दोनों ही चलाना खूब पसंद करते हैं. कंफर्ट के साथ ही ये स्कूटर माइलेज भी बेहतर देता है.

Honda Activa से 1 लीटर पेट्रोल में 45 से 50 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है.

होंडा के इस स्कूटर में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.

एक्टिवा के आगे और पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है

होंडा एक्टिवा के छह कलर वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. कई कलर थीम के साथ लोगों को इस स्कूटर में अपनी पसंद की एक्टिवा चुनने का ऑप्शन मिलता है.

Activa के STD मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 76,686 रुपये है और DLX की 79,184 रुपये है.

वहीं इस स्कूटर के टॉप मॉडल Activa H-Smart की एक्स-शोरूम प्राइस 82,684 रुपये है. अलग-अलग जगह के मुताबिक इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.