गन्ने और मक्के के जूस से चलती है ये बाइक

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक लॉन्च की है

होंडा की इस बाइक को 1 लाख 70 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लाया गया है

होंडा CB300F फ्लेक्स-फ्यूल बाइक में 293.52 cc, ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है

इस फ्लेक्स-फ्यूल में 85 फीसदी एथेनॉल और 15 फीसदी गैसोलीन मिलता है

फ्लेक्स फ्यूल को अल्कोहल बेस फ्यूल भी कहते हैं, जिसे बनाने में गन्ना-मक्का का जूस यूज होता है

फ्लेक्स फ्यूल को बनाने के लिए स्टार्च और शुगर फर्मेंटेशन होता है

यह ईंधन का ऐसा विकल्प होता है, जिससे आपकी बाइक को आसानी से चलाया जा सकता है

इस फ्लेक्स फ्यूल बाइक में डुअल चैनल ABS लगा है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर लगा है

होंडा के फ्लेक्स फ्यूल मॉडल में एथेनॉल इंडिकेटर भी दिया गया है