Honda की कौन सी बाइक देती है सबसे ज्यादा माइलेज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की मोटरसाइकिल भारत में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रांड की बाइक्स बेहतर माइलेज देती हैं.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल में SP 160 का नाम लिया जा सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा SP 160 में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 9.9 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 14.58 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की इस बाइक में लगे 162.71 cc के इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन जुड़ा है. ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा SP 160 के फ्रंट टायर में 276 mm के डिस्क ब्रेक लगा है और रियर टायर में 220 mm के डिस्क ब्रेक या 130 mm का ड्रम ब्रेक लगा मिलता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की ये बाइक 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है. रेड, ब्लू, ब्लैक और ग्रे इन सभी रंगों में ये बाइक मार्केट में शामिल है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा SP 160 सिंगल डिस्क की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,18,951 रुपये है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

वहीं होंडा SP 160 डबल डिस्क की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,23,351 रुपये है. इस बाइक की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग हो सकती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

इस बाइक में बोल्ड एलईडी हेडलैम्प लगी हैं. इस बाइक में एडवांस डिजिटल मीटर भी लगा है.

Image Source: honda2wheelersindia.com