1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Honda Shine?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन आम आदमी की बाइक मानी जाती है. ये बाइक सस्ते होने के साथ ही माइलेज भी बेहतर देती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की ये बाइक पांच कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल हैं. रेड, ब्लैक, ब्लू और ग्रे इस बाइक के खास वेरिएंट हैं.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की इस बाइक में लगे इंजन के साथ में 5-स्पीड ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की इस बाइक की फ्यूल-टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर की है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

इस तरह ये बाइक एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों वेरिएंट में मार्केट में आ रही है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 81,251 रुपये से शुरू है. अलग-अलग राज्यों में इस कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com