भारत में कहां सबसे सस्ती मिल रही Honda Shine?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन भारत में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. ये बाइक रोजाना ट्रैवल करने वालों के लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

बाइक में लगे इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में 10.5 लीटर फ्यूल भरवाने की कैपेसिटी है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. एक बार टंकी फुल कराने पर ये बाइक करीब 550 किलोमीटर की दूरी तक जा सकती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की इस बाइक की कीमत देश के ज्यादातर शहरों में एक लाख रुपये से भी कम है. लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां इसकी प्राइस इस अमाउंट को क्रॉस कर जाती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन सबसे कम दाम में उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में मिलती है. यहां इस मोटरसाइकिल की कीमत 94,900 रुपये है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

वहीं इस बाइक की कीमत चेन्नई में सबसे ज्यादा है. यहां इसकी ऑन-रोड प्राइस 1,05,131 रुपये है. अलग-अलग डीलर्स के मुताबिक इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

देश की राजधानी दिल्ली में होंडा की इस बाइक की ऑन-रोड प्राइस 95,500 रुपये है. एक लाख रुपये की रेंज में ये बाइक यहां मिल जाती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

हैदराबाद में इस बाइक को खरीदने के लिए 98,800 रुपये देने होंगे. वहीं कोलकाता में 98,100 रुपये, मुंबई में 97,958 रुपये और बेंगलुरु में 1,02,864 रुपये में ये बाइक आती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com