टैंक फुल कराने पर कितना चलेगी Honda Shine?
abp live

टैंक फुल कराने पर कितना चलेगी Honda Shine?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
होंडा शाइन बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक मानी जाती है.
abp live

होंडा शाइन बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक मानी जाती है.

क्या आप जानते हैं कि होंडा शाइन बाइक टैंक फुल करने पर कितना चलेगी?
abp live

क्या आप जानते हैं कि होंडा शाइन बाइक टैंक फुल करने पर कितना चलेगी?

होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन मिलता है और 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है.
abp live

होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन मिलता है और 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है.

abp live

होंडा शाइन में लगे इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है.

abp live

होंडा शाइन में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

abp live

यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

abp live

होंडा की इस मोटरसाइकिल में 10.5 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी का टैंक दिया गया है.

abp live

बाइक की टंकी फुल कराने पर यह 578 किमी तक चलाई जा सकती है.

abp live

होंडा शाइन में 1285 mm का व्हीलबेस और 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.