यातायात नियमों को तोड़ने पर गाड़ी का चालान कटता है

डिजिटलीकरण के दौर में ई-चालान कट रहे हैं

ई-चालान की जानकारी लोगों तक मैसेज के जरिए पहुंचती है

गाड़ी पर कटे चालान को आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं

इसके लिए कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा

सबसे पहले ई-चालान परिवहन की साइट पर जाएं

echallan.parivahan.gov.in ये ई-चालान परिवहन की साइट है

अपने व्हीकल नंबर या चालान नंबर या DL नंबर वहां डालें

इससे आपका कटा चालान साइट पर शो होगा

इसके बाद चालान की राशि का भुगतान करें