वाहनों से प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है वाहनों से होने वाले CO2 एमीशन को रोकना चाहिए इससे हमारी प्रकृति का काफी नुकसान हो रहा है इसके लिए फ्यूल को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए कार की रेगुलर टाइम इंटरवल पर सर्विस करानी चाहिए जब जरूरत न हो, तो कार के इंजन को बंद कर दें अपने वाहन को कॉन्सटेंट स्पीड से चलाएं ट्रैफिक वाली जगहों पर जाने से बचें और हो सकें तो दूसरे रास्ते से जाएं कार के मालिक के पास पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट का होना जरूरी है इसमें वाहन की पॉल्यूशन करने की भी एक लिमिट होती है