कार से चांद पर जाने में लगेगा कितना समय?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ABP Live AI

पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी

NASA के मुताबिक, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी करीब 3,84,400 किलोमीटर है.

Image Source: ABP Live AI

Apollo 8

चांद पर अब तक सबसे तेज पहुंचने वाला यान है, उसका नाम Apollo 8 है.

Image Source: ABP Live AI

Apollo 8 को पहुंचने में लगा समय

नासा के मुताबिक, Apollo 8 की लॉन्चिंग के बाद ये स्पेसक्राफ्ट 69 घंटे और 8 मिनट में लूनर ऑर्बिट में पहुंचा था.

Image Source: ABP Live AI

नई टेक्नोलॉजी

चांद पर पहुंचने का ये समय स्पेसक्राफ्ट में प्रयोग की जाने वाली तकनीक पर निर्भर करता है.

Image Source: ABP Live AI

कार से चांद की यात्रा

अभी के समय में ऐसा संभव नहीं है कि कार से चांद की यात्रा की जाए, लेकिन अगर कार से चांद पर जाने की कल्पना की जाए, तो कितना समय लगेगा?

Image Source: ABP Live AI

चांद की दूरी

अगर कार से चांद पर जाना संभव हो, तो इसकी औसत दूरी 3,84,400 किलोमीटर को तय करना होगा.

Image Source: ABP Live AI

ट्रैवल टू मून

अगर आप 96 kmph या 60 mph की औसत स्पीड से सफर करते हैं, तो आपको कार से चांद पर जाने में 166 दिनों में समय लग सकता है.

Image Source: ABP Live AI

चांद पर कार

आज के समय में कार से चांद पर जाना एक कल्पना मात्र है. लेकिन टेकनोलॉजी के डेवलेपमेंट को देखते हुए इसकी कल्पना की जा सकती है.

Image Source: ABP Live AI

स्पेसक्राफ्ट वाली कार

कार को चांद पर जाने के लिए स्पेस की यात्रा करनी होगी. ये तभी संभव हो सकता है जब किसी स्पेसक्राफ्ट को कार का आकार दिया जाए.

Image Source: ABP Live AI