एक ट्रैक्टर पर कितना टैक्स लगता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

किसानों के व्यक्तिगत कामों से लेकर उपज को मंडी पहुंचाने तक ट्रैक्टर कई कामों में यूज होता है

खेती-किसानी ही नहीं बल्कि ट्रैक्टर कई कामों के लिए इस्तेमाल होता है, जोकि डीजल से चलता है

क्या आप जानते हैं कि जो ट्रैक्टर किसानों के इतने काम आता है, उसपर कितना टैक्स लगता है

वर्तमान में ट्रैक्टरों पर 12 फीसदी से लेकर 28 परसेंट टैक्स लगता है जो वर्गीकरण पर निर्भर है

आमतौर पर कृषि में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है

अगर ट्रैक्टर 1800 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता का हो तो उसपर 28 फीसदी जीएसटी लगता है

इसके अलावा सेमी ट्रेलर वाले ट्रैक्टर की बात की जाए तो इस पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है

केंद्र सरकार के नियम के मुताबिक, ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन पर नेशनल हाइवे पर कोई टोल टैक्स नहीं है