10 मिनट में कैसे खाना डिलीवर कर पाते हैं Swiggy और BigBasket?
October 7, 2024
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com
घर पर या दूसरी किसी भी जगह पर खाना मंगाने के लिए आज देशभर में फूड डिलीवर करने की सुविधा लोगों को मिल रही है.
Image Source: freepik.com
फूड डिलीवरी के लिए आज कई एप मौजूद हैं. वहीं कुछ एप केवल 10 मिनट में ही खाना डिलीवर कर देते हैं.
Image Source: freepik.com
लेकिन ये फूड डिलीवरी एप 10 मिनट में कैसे खान डिलीवर कर पाते हैं. इस बारे में Swiggy के डाटा साइंस के वाइस प्रेसीडेंट Goda Ramkumar ने TOI को बताया.
Image Source: freepik.com
स्विगी के VP का कहना है कि जैसे ही कोई यूजर एप ओपन करता है, AI एडवांस्ड लोकेशन इंटेलीजेंस की मदद से उस यूजर की लोकेशन निकाल लेता है.
Image Source: freepik.com
इसके बाद यूजर के सर्च एक्सपीरियंस के मुताबिक ही एप में ऑप्शन देखने को मिलते हैं और फिर एप के माध्यम से यूजर अपने आस-पास के रेस्टोरेंट या स्टोर से कनेक्ट कर सकता है.
Image Source: freepik.com
जैसे ही ऑर्डर तैयार हो जाता है, वैसे ही मशीन लर्निंग की मदद से खाना डिलीवर करने का सबसे आसान रास्ता ढूंढ निकाला जाता है. ML लगातार ही ट्रैफिक जाम पर नजर बनाए रखती है.
Image Source: freepik.com
BigBasket से जुड़ी Rakshit Daga का कहना है कि AI की मदद से ये भी पता लगाया जाता है कि डार्क स्टोर में कौन सा प्रोडक्ट मौजूद है या नहीं.
Image Source: freepik.com
AI से मिले डाटा से ये भी पता चलता है कि डार्क स्टोर का लेआउट क्या है और इसमें से किस प्रोडक्ट की ज्यादा सेल है. यहां प्रोडक्ट को पहले से ऐसे तैयार रखा जाता है कि जिससे ऑर्डर मिनटों में तैयार हो जाए.
Image Source: freepik.com
Swiggy के वाइस प्रेसीडेंट ने बताया कि AI की मदद से ये भी बताया जाता है कि फूड डिलीवर करने के लिए कौन सा व्हीकल बेस्ट है.