आधी कीमत पर कैसे मिल जाएगा JCB बुलडोजर? अवैध अतिक्रमण हटाने से लेकर बिल्डिंग बनाने तक बुलडोजर कई कामों में यूज होता है ज्यादातर ऐसा होता है कि यह मशीन केवल वो लोग खरीदते हैं, जिन्हें इसे किराए पर देना होता है अगर किसी को बुलडोजर की जरूरत होती है तो वो 1-2 दिन के लिए किराए पर ले लेता है JCB की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 21 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच होती है क्या आपको पता है कि जेसीबी बुलडोजर को आधी कीमत पर भी खरीदा जा सकता है ये बुलडोजर सेकेंड हैंड होंगे, जिसे खरीदने के लिए आप अलग-अलग वेबसाइट चेक कर सकते हैं OLX वेबसाइट पर यूज्ड JCB बुलडोजर के अलग-अलग मॉडल की कीमत भी अलग-अलग है वेबसाइट पर आपको 9.75 लाख से 14.50 लाख रुपये तक के सेकेंड हैंड बुलडोजर मिल जाएंगे इसके अलावा आप दूसरी वेबसाइट्स पर जाकर भी बुलडोजर की कीमत देख सकते हैं