गर्मियों के मौसम में कार में सफर करना आसान रहता है कार के AC कार को ठंडा रखने में मदद करते हैं लेकिन तपती गर्मी में कार में बैठने के बावजूद लोग परेशान हो जाते हैं इसके लिए अपने AC की जांच करें एसी में खराबी दिखने पर उसे तुरंत बदल लें AC बदलने के साथ ही इंजन में लगे कूलेंट की जांच करें इंजन के रेडिएटर को ठंडा रखने के लिए कूलेंट का प्रयोग किया जाता है गर्मियों में कार को धूप में तपने के लिए खड़ा न करें गाड़ी को शेड के नीचे पार्क करें अगर खुले में गाड़ी खड़ी करनी हो, तो उसके शीशे को थोड़ा खोल दें