कार के लिए कैसे हासिल करें VIP नंबर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जब आप कोई कार खरीदते हैं तो चाहते हैं कि नंबर भी आपकी मर्जी का होना चाहिए

VIP नंबर हासिल करने के लिए आपको पहले https://fancy.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है

फैन्सी परिवहन वेबसाइट पर आपको पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना है और जरूरी डिटेल्स भरनी हैं

वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप जो भी वीआईपी नंबर चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें

कार पर वीआईपी नंबर पाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस और VIP नंबर बुकिंग फीस का भुगतान करना होगा

पेमेंट के बाद आप बिडिंग प्रोसेस में शामिल हो जाएंगे, जिसमें आप अपने नंबर के लिए बोली लगा सकते हैं.

अगर आपकी ओर से चुना गया नंबर किसी ओर ने भी बुक किया होगा तो आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है.

एक बार जब आप बिडिंग में सफल हो जाते हैं तब ही आपको बाकी की राशि भी जमा करनी होगी

VIP नंबर मिलने के बाद अपने नजदीकी RTO कार्यालय में जाकर नंबर की जानकारी हासिल करनी है