हुंडई की सबसे सस्ती कार की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: hyundai.com

भारत में हुंडई की गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं. हुंडई देश के टॉप 3 ऑटोमेकर्स की लिस्ट में शामिल है.

Image Source: hyundai.com

देश में हुंडई की सबसे सस्ती कार Grand i10 Nios है. ये एक 5-सीटर हैचबैक है. ये कार 9 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई ग्रैंड i10 निओस के फ्रंट में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल लगी है. इसके साथ में स्टाइलिश एलईडी DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी लगे हैं.

Image Source: hyundai.com

हुंडई की ये कार 16 वेरिएंट्स के साथ मार्केट में मौजूद है, जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई की इस कार में 6.75-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले भी दी गई है. साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: hyundai.com

ये कार डुअल टोन ग्रे इंटीरियर के साथ आती है. इस कार में रियर AC वेंट्स भी दिए गए हैं. हुंडई की इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी हैं.

Image Source: hyundai.com

इस हैचबैक में 1.2-लीटर बाइ-फ्यूल इंजन लगा है, जिसमें पेट्रोल और सीएनजी का कॉम्बिनेशन दिया गया है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई ग्रैंड i10 निओस में 1197 cc इंजन दिया गया है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 69 PS की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई ग्रैंड i10 निओस की एक्स-शोरूम प्राइस 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 8.56 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: hyundai.com