हुंडई क्रेटा का डिजाइन काफी शानदार है. इसमें आगे की तरफ एक आकर्षक ग्रिल और एलईडी हेडलैंप्स दिए गए है.
Image Source: www.hyundai.com
हुंडई क्रेटा दो वेरिएंट्स S(O) और SX(O) knight में आती है. कंपनी ने क्रेटा knight को रेगुलर मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस और प्रीमियम बनाया है
Image Source: www.hyundai.com
कंपनी का दावा है हुंडई कि S (o) knight वेरिएंट 17.4 kmpl का माइलेज देती है. इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Image Source: www.hyundai.com
हुंडई ने क्रेटा नाइट एडिशन को सितंबर 2024 में लॉन्च किया था. कंपनी ने क्रेटा के नाइट एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.50 लाख रुपये रखी है.
Image Source: www.hyundai.com
डीजल वेरिएंट में भी क्रेटा का जलवा बरकरार है. क्रेटा का 1.5 लीटर डीजल मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 1 लीटर में 21.8 किलोमीटर की दूरी तय करता है.
Image Source: www.hyundai.com
हुंडई क्रेटा के दोनों वेरिएंट की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर है. डीजल इंजन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से शुरू है.
Image Source: www.hyundai.com
क्रेटा में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऐसे ही कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं.
Image Source: www.hyundai.com
हुंडई क्रेटा को सात कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है. कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कारप्ले मिल जाता है.
Image Source: www.hyundai.com
क्रेटा पेट्रोल इंजन 115PS की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं डीजल इंजन 116PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है.