एक कार के बनने में कितना समय लगता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: hyundai.com

गाड़ियों को देखकर कभी-न-कभी ये ख्याल जरूर आता है कि आखिर ये कार कैसे बनती है और एक कार को बनाने में कितना समय लगता है?

Image Source: hyundai.com

हुंडई मोटर इंडिया के चेन्नई प्लांट से इस बारे में पूरी जानकारी एबीपी न्यूज़ ने ली है.

Image Source: x.com/SomChaterji

हुंडई के इस प्लांट में एक साल में 8,24,000 यूनिट्स बनाकर तैयार की जाती हैं. वहीं एक कार को बनाने में 4 से 4.5 घंटे का समय लगता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

हुंडई के प्लांट में इन कारों को रोबोट तैयार करते हैं. पहले इन कारों में ऑटोमेशन केवल 20 फीसदी था, लेकिन अब ये 100 फीसदी हो गया है.

Image Source: hyundai.com

कारों के बनने की शुरुआत स्टील शॉप से होती है. फिर स्टील कॉइल को अलग-अलग आकार में काटा जाता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

इसके बाद T2 प्रेस स्टेशन के बाद इन्हें इंस्पेक्शन स्टेशन भेजा जाता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

पैनोरमिक सनरूफ स्टेशन में भी वेल्डिंग वर्क होता है. साथ ही कार के डोर, फेंडर और टेलगेट को भी वेल्डिंग के जरिए जोड़ा जाता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

हुंडई के इस प्लांट में अल्कजार, क्रेटा, वेन्यू, एक्सटर, i20 और वर्ना सहित कई गाड़ियों को बनाया जाता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

ऑटोमेटिक मैन्युफैक्चरिंग ने कारों के बनने की प्रोसेस को आसान बना दिया है, जिसकी वजह से एक कार केवल 4 से 4.5 घंटे में बन जाती है.

Image Source: x.com/SomChaterji