गाड़ी पर क्यों लगी होती है काले रंग की नंबर प्लेट?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw.in

भारत में गाड़ियों पर अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट लगाई जाती हैं और इन नंबर प्लेट्स के कई मायने होते हैं.

Image Source: landrover.in

देश में कुल 8 तरह की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है. इन नंबर प्लेट्स को RTO के जरिए दिया जाता है.

Image Source: freepik.com

आमतौर पर आपने गाड़ियों पर सफेद रंग की नंबर प्लेट लगी देखी होगी. सफेद रंग की नंबर प्लेट निजी वाहनों को दी जाती है.

Image Source: bmw.in

वहीं काले रंग की नंबर प्लेट की गाड़ियां भी सड़क पर नजर आती हैं. लेकिन इस तरह की नंबर प्लेट कुछ खास वाहनों को दी जाती है.

Image Source: freepik.com

भारत में काले रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल सेल्फ-रेंटल व्हीकल्स के लिए किया जाता है. इनमें बाइक और कार दोनों ही शामिल हैं.

Image Source: bmw.in

काले रंग की नंबर प्लेट का बैकग्राउंड ब्लैक होता है और इस पर पीले रंग से नंबर लिखा होता है. इस तरह की नंबर प्लेट कॉमर्शियल व्हीकल्स को दी जाती है.

Image Source: freepik.com

सफेद रंग की नंबर प्लेट के बाद हरे रंग की नंबर प्लेट की गाड़ियां भी काफी नजर आती हैं.

Image Source: freepik.com

हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाती हैं. इस तरह की नंबर प्लेट्स का बैकग्राउंड हरा होता है और इन पर सफेद रंग से नंबर लिखे होते हैं.

Image Source: mgmotor.co.in

लाल रंग की नंबर प्लेट ब्रांड-न्यू व्हीकल्स को दी जाती है, जो कि गाड़ी खरीदने के बाद केवल 30 दिनों के लिए ही मान्य होती है.

Image Source: mgmotor.co.in