ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की जर्सी पर किस कार कंपनी का लोगो है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर इस सीरीज में आगे चल रही है. इस ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

दूसरा टेस्ट मैच में एडिलेड में खेला जा रहा है. लेकिन क्या आपने गौर किया है कि भारत के साथ मैच खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पर किस कार कंपनी का लोगो बना है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की जर्सी पर टोयोटा कार कंपनी का लोगो है. टोयोटा की कारें पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं.

भारतीय बाजार में भी टोयोटा ब्रांड की कारें शामिल हैं. टोयोटा भारत के टॉप कार सेलर्स की लिस्ट में आती है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक पॉपुलर कार है. इस 7-सीटर कार की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.

फॉर्च्यूनर के साथ ही हाइरायडर भी बढ़िया गाड़ी है. इस कार की कीमत 13.23 लाख रुपये से लेकर 23.65 लाख रुपये तक जाती है.

टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर को एक बजट-फ्रेंडली कार कहा जा सकता है. इस गाड़ी की ऑन-रोड प्राइस 9.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.59 लाख रुपये तक जाती है.

इनोवा की भारत में खूब डिमांड है. इस कार की ऑन-रोड प्राइस 24.29 लाख रुपये से शुरू होकर 32.36 लाख रुपये तक जाती है.