किस कार से लाल किला पहुंचे PM Modi?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

पीएम मोदी लाल किले पर रेंज रोवर सेंटिनल कार के काफिले के साथ पहुंचे, जोकि दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है

पीएम की कार पर किसी विस्फोटक का कोई असर नहीं हो सकता. ये AK-47 के वार को भी आसानी से झेल सकती है.

इस कार को IED ब्लास्ट से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता. क्षति के बाद भी ये 100 किमी से ज्यादा दूरी तक चल सकती है

कीचड़ और पत्थर भरे रास्ते भी इस कार के लिए बाधा नहीं बन सकते हैं और इस पर किसी जैविक हमले का भी कोई असर नहीं होता.

जैविक हमले से मतलब यह है कि यह गाड़ी गैस और कैमिकल के हमले को भी नाकाम करने में सक्षम है.

कुल मिला कर इस कार के अंदर बैठे व्यक्ति को कोई भी शक्ति नुकसान नहीं पहुंचा सकती है.

इस रेंज रोवर में ताकतवर इंजन में का इस्तेमाल किया गया है जोकि मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है

इस कार की कीमत की बात करें तो ये कार 10 से 15 करोड़ के बीच आती है

इस कार को खासतौर पर प्रधानमंत्री की सेफ्टी देखते हुए डिजाइन किया गया है