भारत और पाकिस्तान दोनों देशों पर राज कर रही ये कारें जिस तरह भारत में कारों को लेकर एक अलग क्रेज देखने को मिलता है, ऐसे ही पाकिस्तान में भी कारें काफी पसंद की जाती हैं भारत के मुकाबले पाकिस्तान की कार मार्केट काफी छोटी है, लेकिन एक कंपनी ऐसी है जो दोनों देशों पर राज कर रही है. इस कार कंपनी का नाम मारुति सुजुकी है, जिसकी कारें भारत और पाकिस्तान में खूब पसंद की जाती हैं और बिक्री भी होती है. पिछले 3 सालों से वैगनआर भारत की सबसे बिकाऊ कार है. इसकी शुरूआती कीमत 5.54 लाख रुपये है. यह फैमिली हैचबैक कार है. पाकिस्तान में सबसे पॉपुलर कार मेहरान है, जिसे भारत में ऑल्टो के नाम से जाना जाता है, जोकि मारुति सुजुकी की कार है. अब तक आप समझ गए होंगे कि दोनों देशों में मारुति सुजुकी कंपनियों की कार जमकर बिकती हैं. सुजुकी कंपनी की बात की जाए तो ये एक जापानी कार कंपनी है जो कि भारत में मारुति सुजुकी के नाम से जानी जाती है पाकिस्तान में यह कंपनी पाक-सुजुकी मोटर्स के नाम से जानी जाती है और इसी नाम से कारें बेची जाती है. भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ यह कार कंपनी दुनिया के अन्य भी बहुत से देशों में मौजूद है.