भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में कारों के साथ ही लोगों में बाइक का क्रेज भी देखने को मिलता है

सबसे ज्यादा भारत में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक सबसे ज्यादा बिकती है

सस्ती मोटरसाइकिल की बात करें तो हीरो एचएफ 100 भारत की सबसे सस्ती बाइक है

इस बाइक की एक्स शोरूम की बात करें तो ये कीमत 54 हजार 962 रुपये है

हीरो एचएफ 100 में भी HF डीलक्स वाला 97cc इंजन मिलता है

हीरो एचएफ बाइक का इंजन 8hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है

यह बाइक इतनी सस्ती इसलिए भी क्योंकि इसमें i3S स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी नहीं है



इसके अलावा हीरो एचएफ डीलक्स देश की दूसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है

डीलक्स बाइक की एक्स-शोरूम 59,990 रुपए से शुरू होती है.और 97cc स्लीपर इंजन मिलता है