भारत में किसने खरीदी सबसे पहली रोल्स-रॉयस कार?

Image Source: getty images

अलवर के महाराजा जय सिंह ने भारत में सबसे पहली रोल्स-रॉयस कार खरीदी थी.

Image Source: getty images

यह कार ब्रिटेन की कंपनी रोल्स-रॉयस द्वारा बनाई गई थी, जो बहुत ही लग्ज़री और बेहतरीन होती है.

Image Source: getty images

यह खरीदारी भारतीय शाही परिवारों में रोल्स-रॉयस का पहला कदम थी और इससे महाराजा जय सिंह की शाही शानो-शौकत के बारे में भी पता चलता है.

Image Source: getty images

महाराजा जय सिंह की यह कार भारत में शाही परिवारों के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत थी.

Image Source: getty images

इस कार को खरीदने से पहले भारत में किसी के पास रोल्स-रॉयस नहीं थी.

Image Source: getty images

रो्स-रॉयस खरीदने के बाद महाराजा जय सिंह की भारत के साथ ही विदेशों में भी एक अलग पहचान बन गई.

Image Source: getty images

रोल्स-रॉयस की यह कार आज भी भारतीय शाही जीवन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मानी जाती है.

Image Source: getty images

यह बात हमें दिखाती है कि कैसे शाही परिवारों ने नई और बेहतरीन चीज़ों को अपनाया.

Image Source: getty images

महाराजा जय सिंह की यह कार भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण और यादगार पल के रूप में दर्ज है.

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: getty images