अंबानी नहीं इस शख्स के पास है सबसे महंगी कार भारत समेत दुनियाभर में एक से बढ़कर लग्जरी कारें मौजूद हैं. भारत की सबसे महंगी कार Bentley Mulsanne है यह कार मुकेश अंबानी के पास नहीं बल्कि VS Reddy के पास है VS Reddy ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर है बेंटले मलसान की कीमत की बात की जाए तो यह 14 करोड़ रुपये की है बेंटले मलसान का प्रोडक्शन और कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में बंद कर दिया है मुकेश अंबानी की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस है, जोकि 13.14 करोड़ की है इसके बाद इमरान हाशमी के पास रोल्स रॉयस घोस्ट है, जो 12 करोड़ की आती है इसके अलावा सबसे मंहगी कार हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान के पास भी है