भारत में बिकने वाली सबसे महंगी लग्जरी कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत समेत दुनियाभर में लग्जरी कार की चाह रखने वाले लोगों की बड़ी संख्या है

जब भी लग्जरी कारों की बात आती है तो ब्रिटिश लग्जरी निर्माता बेंटले का नाम दिमाग में आता है

मौजूदा समय में भारत की सबसे महंगी लग्जरी कार बेंटले मल्सैन EWB सेंटेनरी एडिशन है

कीमत की बात की जाए तो बेंटले मल्सैन EWB सेंटेनरी एडिशन 14 करोड़ रुपये की आती है

कार का यह खास मॉडल भारत में मल्सैन वीएस रेड्डी के पास मौजूद है, जोकि काफी आरामदायक है

बेंटले ने अपनी इस खास कार को 100वीं वर्षगांठ पर बनाया था, जिसमें एक लंबा व्हीलबेस है

इस कार की खास बात यह है कि यह एक लिमिटेड एडिशन है, जिसे 100 यूनिट बनाया गया है

बेंटले की इस कार में 6.75 लीटर का v-8 इंजन लगा मिलता है, जिसकी टॉप-स्पीड 296 किमी/घंटा है

कार की पावर की बात की जाए तो यह 506 हॉर्सपावर और 1020 nm की टॉर्क पैदा करने में सक्षम है