देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारें कौन सी हैं?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: https://www.marutisuzuki.com/
त्योहारों के सीजन की वजह से अक्टूबर का महीना काफी जबरदस्त रहा. कारों की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली.
Image Source: https://www.marutisuzuki.com/
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है. सिर्फ अक्टूबर 2024 में ही कंपनी ने दो लाख से ज्यादा कारें बेची हैं.
Image Source: https://www.marutisuzuki.com/
मारुति सुजुकी अर्टिगा अक्टूबर 2024 से लगातार दूसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.
Image Source: https://www.marutisuzuki.com/
मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरु होती है. पिछले महीने इस कार को 18,785 ग्राहकों ने खरीदा.
Image Source: https://www.marutisuzuki.com/
फेस्टिव सीजन में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट है, जिसकी 17,539 यूनिट की बिक्री अक्टूबर महीने में हुई है.
अक्टूबर 2023 में हुंडई क्रेटा की 13,077 यूनिट बिकी थीं. इस साल 2024 में अक्टूबर महीने में 34 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ हुंडई क्रेटा तीसरे नंबर पर है. इस कार की 17,497 यूनिट बिकी हैं.
Image Source: www.hyundai.com
मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग एसयूवी ब्रेजा बीते महीने चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 16,565 ग्राहकों ने खरीदा.
Image Source: https://www.marutisuzuki.com/
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की अक्टूबर 2024 में 16,419 यूनिट्स की बिक्री हुई है. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपये है.
Image Source: https://www.marutisuzuki.com/
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स इस साल 45 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.