भारत में कौन सी लग्जरी कार सबसे ज्यादा बिकती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जब भी लग्जरी कारों की बात आती है तो हमारे जहन में एक बेहद ही स्टाइलिश कार का नाम आता है

भारत में भी कई कार कंपनियां ऐसी हैं जोकि लग्जरी कारें बेचती हैं. इनकी कीमत भी बेहद ज्यादा होती है

भारत में सबसे ज्यादा मर्सिडीज कंपनी की कारें बिकती है, जोकि अपने लग्जरी लुक के लिए जानी जाती हैं

मर्सिडीज की सबसे महंगी कार मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS है, जिसकी कीमत 3.35 करोड़ से शुरू है

मर्सिडीज-मेबैक GLS में 4.0-लीटर का V8 मिलता है, जो 550bhp पावर और 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है

कंपनी का दावा है कि मर्सिडीज-मेबैक GLS 0 से 100 Kmph रफ्तार सिर्फ 4.9 सेकंड में पकड़ सकती है

मर्सिडीज की इस कार में बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम और MBUX रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम है

मर्सिडीज-मेबैक GLS में 23 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और सभी व्हील 4 Matic सिस्टम से लैस हैं

मर्सिडीज-मेबैक GLS का मुकाबला रेंज रोवर SV, बेंटले बेंटायगा और रोल्स-रॉयस कलिनन जैसी कारों से है