भारत की सबसे सेफ कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हर कोई चाहता है कि वो अपनी फैमिली के लिए एक सेफ कार खरीदे

अगर कार सेफ होगी तो परिवार के साथ कहीं भी जाना आसान हो जाएगा

ग्लोबल NCAP दुनिया की ऐसी एजेंसी है जोकि कारों की सेफ्टी रेटिंग जारी करती है

इसमें कार क्रैश टेस्ट के बाद कारों के सेफ्टी फीचर्स को परखा जाता है और रेटिंग मिलती है

सेफ कार की बात की जाए तो NCAP क्रैश टेस्ट में Tata Safari को सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स मिले

टाटा सफारी और हैरियर भारत की सबसे सेफ कार है, जिसे 34 में से 33.05 प्वॉइट्ंस मिले

टाटा सफारी की एक्स-शोरूम कीमत 16 लाख 19 हजार रुपये और हैरियर 15.49 लाख की आती है

सेफ कार के मामले में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन है, जिसे 34 में से 32.22 प्वॉइंट्स मिले है

टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है, जिसका कुल तीन बार क्रैश टेस्ट हुआ