भारत के ड्राइविंग लाइसेंस पर किन देशों में चला सकते हैं कार?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com
किसी दूसरे देश जाना, घूमना-फिरना, लोगों को काफी पसंद आता है. किसी नई जगह को एक्सप्लोर करने के लिए रोड ट्रिप एक अच्छा ऑप्शन है.
Image Source: freepik.com
दूसरे देशों में घूमने के लिए ज्यादातर टैक्सी, कैब या किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही सफर करना होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप भारत के ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करके विदेश में बिना किसी झंझट के गाड़ी चला सकते हैं.
Image Source: marutisuzuki.com
भारत के ड्राइविंग लाइसेंस पर दुनिया के कुछ देशों में बिना किसी इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) के गाड़ी चलाई जा सकती है. वहीं कई देशों में इसे लेने की जरूरत होती है.
Image Source: freepik.com
USA के कई शहरों में करीब एक साल तक इंडियन ड्राइवर्स भारत के लाइसेंस पर गाड़ी रेंट पर लेकर चला सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपका लाइसेंस वैलिड हो और इंग्लिश में हो.
Image Source: freepik.com
USA में गाड़ी चलाने के लिए आपके पास I-94 फॉर्म भी होना चाहिए, जिसमें ये लिखा हो कि आप किस दिन अमेरिका आए हैं.
Image Source: freepik.com
भारत के ड्राइविंग लाइसेंस पर मलेशिया में भी कार चलाई जा सकती है. इसके लिए आपको केवल मलेशिया में भारतीय दूतावास से इजाजत लेनी होगी.
Image Source: freepik.com
जर्मनी में भी 6 महीने तक भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाई जा सकती है. अगर आपके पास लाइसेंस की जर्मन ट्रांसलेटेड कॉपी होगी तो और भी बेहतर है.
Image Source: freepik.com
ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ जगहों पर भारत के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइव की जा सकती है. लेकिन इसके लिए केवल तीन महीने की ही इजाजत है.
Image Source: freepik.com
इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में आप पूरे एक साल तक भारत के ड्राइविंग लाइसेंस पर गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन UK में आपको कुछ विशेष वाहनों को चलाने की ही परमिशन मिल सकती है.