iPhone 16 से कितनी सस्ती है Hero की ये बाइक? भारत में किसी के हाथ में iPhone एक स्टेटस सिंबल की तरह है, क्योंकि इस मोबाइल फोन की कीमत काफी ज्यादा है. हाल ही में भारत में iPhone 16 सीरीज लॉन्च की गई. इसके साथ ही एप्पल के इस फोन की बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया. iPhone 16 के 128 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 79,900 रुपये है और इसके 256 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं iPhone 16 से भी कम की कीमत में हीरो की एक पॉपुलर बाइक खरीदी जा सकती है. Hero HF 100 भारतीय बाजार की पॉपुलर बाइक में से एक है. इस बाइक की कीमत iPhone 16 की तुलना में काफी कम है. Hero HF 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये से शुरू है. अलग-अलग जगह के मुताबिक इस बाइक की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. Hero की ये बाइक iPhone 16 की तुलना में करीब 20 हजार रुपये सस्ती है. हीरो की ये बाइक दो कलर वेरिएंट रेड-ब्लैक और ब्लू-ब्लैक में मार्केट में मौजूद है. हीरो HF 100 में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है.