अगर आप गर्मी के मौसम में गाड़ी का टैंक फुल कर रहे हैं

तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं

क्योंकि पेट्रोल और डीजल जल्दी वाष्पित होता हैं

ऐसे में जब आप अपनी गाड़ी का फ्यूल टैंक फुल करा लेते हैं

तो उसमें पेट्रोल-डीजल की वाष्पित होने से पैदा होने वाली गैस के लिए जगह नहीं बचती

जिसके वजह से गाड़ी में आग लग सकती है

इसलिए ऑटो एक्सपर्ट कहते हैं कि जब भी फ्यूल चार्ज कराएं तो 10 फीसदी टैंक को खाली रखें

कार में लाइटर और परफ्यूम जैसी चीजों के न रखें

कार को हमेशा छाया में ही खड़ा करें

गर्मियों में लंबे दूरी के तय कर रहें हैं तो टायर का हवा जरूर चेक कर लें.