1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Jawa 42 ?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jawamotorcycles.com

जावा 42 भारत में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस बाइक का क्रेज युवाओं के बीच काफी ज्यादा है.

Image Source: jawamotorcycles.com

जावा 42 छह कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है, जिसमें 5 मोनोटोन और एक डुअलटोन वेरिएंट शामिल है.

Image Source: jawamotorcycles.com

जावा की इस बाइक में 334 cc एल्फा 2 इंजन लगा है. इस इंजन से 29.17 PS की पावर मिलती है और 29.62 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: jawamotorcycles.com

इस बाइक में लगे इंजन में लिक्विड-कूलिंग के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है.

Image Source: jawamotorcycles.com

इस मोटरसाइकिल में 140 mm का व्हील बेस दिया गया है. इस बाइक का कुल वजन 184 किलोग्राम है.

Image Source: jawamotorcycles.com

जावा की इस बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में फ्लोटिंग कैलिपर और ABS के साथ में डिस्क ब्रेक लगे हैं.

Image Source: jawamotorcycles.com

Jawa 42 FJ एक लीटर पेट्रोल में 30 से 32 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: jawamotorcycles.com

जावा की बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे ये बाइक एक बार टैंक फुल कराने पर करीब 320 किलोमीटर तक जा सकती है.

Image Source: jawamotorcycles.com

जावा 42 FJ की एक्स-शोरूम प्राइस 2,15,142 रुपये है. 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ इस बाइक की बुकिंग की जा सकती है.

Image Source: jawamotorcycles.com