भारत में JCB Backhoe Loader की क्या है कीमत? जेसीबी Backhoe Loader एक बड़ी मशीन है. इसमें भारी सामान को लादकर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. कोयले की खादानों से लेकर सड़क निर्माण में भी ये मशीन काम में आती है. इस मशीन में लगे इंजन से 74 HP की पावर मिलती है. Backhoe Loader का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को तोड़ने से लेकर और बनाने में भी किया जाता है. जेसीबी 3DX Super Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 34 से 36 लाख रुपये के बीच है. जेसीबी 3DX Xtra Backhoe लोडर की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 30 से 34 लाख रुपये के बीच है. जेसीबी 100C1 Excavator, Backhoe Loader की तुलना में सस्ता मिलता है. इस कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है. जेसीबी के अलावा भारत में महिंद्रा और Bull ये कंपनियां भी Backhoe लोडर और Excavator बनाती हैं. जेसीबी कंपनी की शुरुआत साल 1945 में इंग्लैंड से हुई. अब करीब 150 देशों में इस कंपनी के प्रोडक्ट शामिल हैं. जेसीबी बुलडोजर बनाने के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. इस कंपनी के फाउंडर Joseph Cyril Bamford थे.