भारत में JCB Backhoe Loader की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी Backhoe Loader एक बड़ी मशीन है. इसमें भारी सामान को लादकर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

कोयले की खादानों से लेकर सड़क निर्माण में भी ये मशीन काम में आती है. इस मशीन में लगे इंजन से 74 HP की पावर मिलती है.

Image Source: jcb.com

Backhoe Loader का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को तोड़ने से लेकर और बनाने में भी किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी 3DX Super Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 34 से 36 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी 3DX Xtra Backhoe लोडर की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 30 से 34 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी 100C1 Excavator, Backhoe Loader की तुलना में सस्ता मिलता है. इस कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी के अलावा भारत में महिंद्रा और Bull ये कंपनियां भी Backhoe लोडर और Excavator बनाती हैं.

Image Source: jcb.com

जेसीबी कंपनी की शुरुआत साल 1945 में इंग्लैंड से हुई. अब करीब 150 देशों में इस कंपनी के प्रोडक्ट शामिल हैं.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर बनाने के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. इस कंपनी के फाउंडर Joseph Cyril Bamford थे.

Image Source: jcb.com