JCB बुलडोजर को एक घंटा चलाने के लिए कितना डीजल चाहिए?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

बुलडोजर एक भारी मशीन है. इसका इस्तेमाल कई बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

Image Source: jcb.com

सभी बड़े और भारी वाहनों को चलाने के लिए डीजल का ही इस्तेमाल होता है. बुलडोजर में भी डीजल इंजन लगा होता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी 3CX Backhoe लोडर की बात करें तो इसमें 68.6 kW डीजल इंजन लगा है. इसे चलाने के लिए हर घंटे 5 लीटर फ्यूल की जरूरत होती है.

Image Source: jcb.com

3CX के स्पेसिफिक वर्जन के मुताबिक फ्यूल इस्तेमाल करने की दर में अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: jcb.com

अगर इस जेसीबी लोडर की रियल रेंज की बात करें तो कुछ यूजर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसे घंटा चलाने में करीब 5.4 से 6.1 लीटर तक डीजल का इस्तेमाल होता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल खादानों से लेकर खेतों तक किया जाता है. लोडिंग-अनलोडिंग के काम में भी ये मशीन काम में आती है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी 3DX लोडर की कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है. वहीं 2DX सुपर Backhoe लोडर की प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

JCB Excavator की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है. इन मशीनों की जरूरत पड़ने पर लोग इन्हें किराए पर लेते हैं.

Image Source: jcb.com

इन मशीनों का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने से लेकर तोड़ने में भी ये मशीन काम में आती है.

Image Source: jcb.com