JCB बुलडोजर को एक घंटा चलाने के लिए कितना डीजल चाहिए? बुलडोजर एक भारी मशीन है. इसका इस्तेमाल कई बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है. सभी बड़े और भारी वाहनों को चलाने के लिए डीजल का ही इस्तेमाल होता है. बुलडोजर में भी डीजल इंजन लगा होता है. जेसीबी 3CX Backhoe लोडर की बात करें तो इसमें 68.6 kW डीजल इंजन लगा है. इसे चलाने के लिए हर घंटे 5 लीटर फ्यूल की जरूरत होती है. 3CX के स्पेसिफिक वर्जन के मुताबिक फ्यूल इस्तेमाल करने की दर में अंतर देखने को मिल सकता है. अगर इस जेसीबी लोडर की रियल रेंज की बात करें तो कुछ यूजर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसे घंटा चलाने में करीब 5.4 से 6.1 लीटर तक डीजल का इस्तेमाल होता है. जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल खादानों से लेकर खेतों तक किया जाता है. लोडिंग-अनलोडिंग के काम में भी ये मशीन काम में आती है. जेसीबी 3DX लोडर की कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है. वहीं 2DX सुपर Backhoe लोडर की प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के बीच है. JCB Excavator की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है. इन मशीनों की जरूरत पड़ने पर लोग इन्हें किराए पर लेते हैं. इन मशीनों का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने से लेकर तोड़ने में भी ये मशीन काम में आती है.