JCB बुलडोजर एक बार में कितना वजन उठा सकता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर एक ऐसी मशीन है जो कई लोगों का काम एक ही बार में बड़े ही आसानी से कर देती है.

Image Source: jcb.com

जितना वजन कई सारे लोग मिलकर किसी जगह से हटा पाते हैं. वहीं ये मशीन एक बार में ही उस वजन को लोड करके हटा देती है.

Image Source: jcb.com

इस मशीन में मिट्टी से लेकर कंकड़ पत्थर तक सभी सामान लोड किया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर में सामान लोड करके किसी कंटेनर में पलटा जा सकता है. इसके साथ ही बुलडोजर से ही एक जगह से दूसरी जगह भी ले जाया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर से उठाने वाला वजन इस मशीन के मॉडल पर निर्भर करता है. जेसीबी बुलडोजर से कम से कम तीन हजार किलोग्राम तक वजन उठाया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

अगर इसके 530-70 Telehandler का इस्तेमाल किया जाता है, तो इस मॉडल का मैक्सिमम ऑपरेटिंग वेट 7,220 किलोग्राम होता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर का इस्तेमाल लोडिंग-अनलोडिंग के साथ ही एग्रीकल्चर के काम में भी किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर की कीमत की बात करें तो इसके 2DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर की कीमत की बात करें तो इसके 2DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com