JCB बुलडोजर एक बार में कितना वजन उठा सकता है? जेसीबी बुलडोजर एक ऐसी मशीन है जो कई लोगों का काम एक ही बार में बड़े ही आसानी से कर देती है. जितना वजन कई सारे लोग मिलकर किसी जगह से हटा पाते हैं. वहीं ये मशीन एक बार में ही उस वजन को लोड करके हटा देती है. इस मशीन में मिट्टी से लेकर कंकड़ पत्थर तक सभी सामान लोड किया जा सकता है. बुलडोजर में सामान लोड करके किसी कंटेनर में पलटा जा सकता है. इसके साथ ही बुलडोजर से ही एक जगह से दूसरी जगह भी ले जाया जा सकता है. बुलडोजर से उठाने वाला वजन इस मशीन के मॉडल पर निर्भर करता है. जेसीबी बुलडोजर से कम से कम तीन हजार किलोग्राम तक वजन उठाया जा सकता है. अगर इसके 530-70 Telehandler का इस्तेमाल किया जाता है, तो इस मॉडल का मैक्सिमम ऑपरेटिंग वेट 7,220 किलोग्राम होता है. बुलडोजर का इस्तेमाल लोडिंग-अनलोडिंग के साथ ही एग्रीकल्चर के काम में भी किया जाता है. जेसीबी बुलडोजर की कीमत की बात करें तो इसके 2DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है. जेसीबी बुलडोजर की कीमत की बात करें तो इसके 2DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.