JCB बुलडोजर चलाने के लिए पेट्रोल डाला जाता है डीजल?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

बुलडोजर का इस्तेमाल घर तोड़ने से लेकर बड़ी-बड़ी इमारत बनाने में किया जाता है.

Image Source: jcb.com

ट्रक की अनलोडिंग से लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लोड करने में भी बुलडोजर काम में आता है.

Image Source: freepik.com

बुलडोजर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है. आज के समय में बुलडोजर से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

Image Source: jcb.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुलडोजर चलाने के लिए उसमें पेट्रोल डाला जाता है या डीजल, यहां जानिए.

Image Source: freepik.com

JCB बुलडोजर में डीजल Max 7.2 लीटर CRDI इंजन लगा है. इस इंजन से 284 hp की पावर और 1150 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: jcb.com

भारत में JCB बुलडोजर की मैन्युफैक्चरिंग पुणे में होती है. यहीं से इन्हें पूरे देश में भेजा जाता है.

Image Source: freepik.com

जेसीबी बुलडोजर की कीमत की बात की जाए तो अलग-अलग वेरिएंट के मुताबिक इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: freepik.com

2DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: freepik.com

जेसीबी के 3DX लोडर की कीमत 35 लाख रुपये से 38 लाख रुपये के बीच है. वहीं 3DX प्लस लोडर 30 से 32 लाख रुपये की रेंज में आता है.

Image Source: freepik.com