कब बना पहला JCB बुलडोजर? JCB कंपनी की शुरुआत अक्टूबर, 1945 में हुई थी और आज के समय में ये कंपनी अपने प्रोडक्ट दुनियाभर में बेच रही है. JCB कंपनी बुलडोजर से लेकर क्रेन जैसे कई हैवी व्हीकल बनाती है. भारत में भी इस कंपनी के मॉडल मौजूद हैं. इस कंपनी की शुरुआत Joseph Cyril Bamford ने की थी. इस कंपनी ने सबसे पहले एक टिपिंग ट्रेलर बनाया था. साल 1953 में JCB के लिए एक अहम मोड़ आया, जब Bamford ने Backhoe लोडर बनाकर तैयार किया और JCB Mk 1 excavator को लॉन्च किया. इस Backhoe Loader को बनाने के साथ ही इसी साल कंपनी ने JCB लोगो भी लॉन्च किया, जिसे पांच साल बाद ट्रेडमार्क के तौर पर रजिस्टर भी कराया गया. तब से अब तक JCB छह लाख से ज्यादा बुलडोजर बना चुकी है और आज के समय में तीन महाद्वीपों में इस प्रोडक्ट को बनाया जा रहा है. साल 1960 में हर नए मॉडल के बनने पर इस मशीन ने इंडस्ट्री में काम करने के तरीके को बदलने वाली है, जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ने वाली है. JCB Backhoe लोडर आज के समय में खेतों से लेकर खादानों तक इस्तेमाल किया जा रहा है. JCB 2DX सुपर backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के बीच है. इसका 3DX लोडर 35 से 38 लाख रुपये तक में आता है.