JCB बुलडोजर में कितने लीटर डीजल आ सकता है? JCB बुलडोजर एक भारी मशीन है. इसकी मदद से बड़े-बड़े कामों को आसानी से किया जा सकता है. बड़े-बड़े ट्रैक्टर ट्रॉली की लोडिंग और अनलोडिंग में इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. बुलडोजर का इस्तेमाल खादानों में खुदाई के लिए भी किया जाता है. साथ ही ये मशीन खेतीबाड़ी करने में भी काम में आती है. जेसीबी बुलडोजर से इन सभी कामों को कराने के लिए डीजल का प्रयोग होता है. जेसीबी बुलडोजर में डीजल Max 7.2 लीटर CRDI इंजन लगा है. इस इंजन से 284 hp की पावर मिलती है और 1150 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बुलडोजर में एक बार में 128 लीटर डीजल भरवाया जा सकता है. इस फ्यूल कैपेसिटी के साथ ये मशीन कई घंटों लगातार काम कर सकती है. जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के करीब है. जेसीबी 3DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है. भारत में जेसीबी बुलडोजर की मैन्युफैक्चरिंग पुणे में होती है और यहीं से देशभर में इसे मार्केट में बिकने के लिए भेजा जाता है.