सबसे सस्ता JCB बुलडोजर कौन-सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

किसी बिल्डिंग को तोड़ना हो या फिर उसे बनाना हो, बुलडोजर हर काम में यूज होता है

बुलडोजर खरीदने की आवश्यकता केवल उन लोगों को होती है जो इसे किराए पर देते हैं

बाकी लोग इसे इस्तेमाल में लेने के लिए एक या दो दिन के लिए किराए पर मंगा लेते हैं

जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के करीब है

जेसीबी 3DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है

इससे थोड़े कम दाम में जेसीबी 3DX प्लस Backhoe लोडर को खरीदा जा सकता है

जेसीबी 3DX प्लस Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 30 से 32 लाख रुपये के बीच है

जेसीबी बुलडोजर में डीजल Max 7.2 लीटर CRDI इंजन लगा होता है

भारत में बुलडोजर काफी चर्चा में रहते हैं. जेसीबी से लेकर महिंद्रा तक कई कंपनियां बुलडोजर बनाती हैं.