कितने टाइम में चलाना सीख जाएंगे JCB बूुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

किसी घर से तोड़ने को लेकर जोड़ने तक, बुलडोजर कई कामों में यूज होता है.

पिछले कई सालों से ये मशीन कई अलग-अलग कामों में इस्तेमाल की जा रही है.

इस मशीन को खरीदना काफी ज्यादा मुश्किल है, जोकि ऑल्टो से करीब पांच गुनी कीमत में मिलता है.

क्या आप जानते हैं कि अगर कोई इसे चलाना चाहे तो वो कितने टाइम में सीख सकता है.

जेसीबी बुलडोजर सीखने में लगने वाला टाइम आमतौर पर शख्स की कुशलता पर निर्भर करता है.

आमतौर पर आप बुलडोजर बेसिक ऑपरेट करना चाहते हैं तो आपको 2 से 3 हफ्ते लग जाएंगे.

इसके अलावा कुशल ऑपरेटर बनने के लिए 2 से 3 महीने या उससे भी ज्यादा टाइम लग सकता है.

जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के करीब है.

वहीं जेसीबी 3DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.