कौन है JCB बुलडोजर का असली मालिक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

बुलडोजर एक बड़ी मशीन है जो कि कई बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने के लिए काम में लाई जाती है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण में किया जाता है. इसके साथ ही ये मशीन एग्रीकल्चर और इंडस्ट्री के काम-काज में भी आती है.

Image Source: jcb.com

भारत में कई कंपनियां बुलडोजर बनाती हैं. वहीं जेसीबी के बुलडोजर देश में ज्यादा पॉपुलर हैं.

Image Source: jcb.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि JCB किस देश की कंपनी है और इसका असली मालिक कौन है?

Image Source: jcb.com

JCB कंपनी की शुरुआत Joseph Cyril Bamford ने अक्टूबर 1945 में की थी.

Image Source: jcb.com

JCB कंपनी की शुरुआत इंग्लैंड से हुई और दुनियाभर में इस ब्रांड की मशीनें इस्तेमाल में लाई जा रही हैं.

Image Source: jcb.com

इस कंपनी से सबसे पहले एग्रीकल्चर टिपिंग ट्रेलर्स को बनाया गया. वहीं आज के समय में बुलडोजर के साथ-साथ ये कंपनी क्रेन भी बनाती है.

Image Source: jcb.com

साल 2020 में जेसीबी ने हाइड्रोजन पावर्ड Excavator बनाने की शुरुआत भी कर दी है.

Image Source: jcb.com

साल 2020 में ही कंपनी ने Backhoe लोडर का 7.50 लाखवां मॉडल तैयार किया. किसी कंपनी के लिए एक प्रोडक्ट के इतने मॉडल बनाना एक बड़ी बात है.

Image Source: jcb.com