घंटे के हिसाब से कितना है JCB बुलडोजर का किराया?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आए दिन सोशल मीडिया पर बैकहो लोडर यानी जेसीबी बुलडोजर के खूब चर्चे रहते हैं

चाहे कंस्ट्रक्शन का काम हो या फिर अतिक्रमण हटाना हो, बुलडोजर कई चीजों में इस्तेमाल होता है

जेसीबी ही नहीं बल्कि कई कंपनियां बुलडोजर बनाती हैं, जिनमें Tata और BEML के नाम हैं

बुलडोजर की कीमत की बात की जाए तो यह ब्रांड, मॉडल और साइज पर निर्भर होता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुलडोजर का दाम 15 लाख रुपये से डेढ़ करोड़ रुपये के बीच हो सकता है

इसके अलावा सेकेंड हैंड या यूज्ड बुलडोजर अपनी लाइफसाइकल के हिसाब से सस्ता मिल जाएगा

क्या आप जानते हैं कि कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे भी हैं जो घंटे के हिसाब से बुलडोजर को किराये पर दे देते हैं

बुलडोजर का अलग-अलग राज्यों में किराया 700 रुपये घंटे से 1000 रुपये घंटे तक होता है

जानकारी के मुताबिक, बुलडोजर 5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जो डीजल से चलता है