JCB का बुलडोजर या महिंद्रा, किसकी पावर है ज्यादा?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बुलडोजर का इस्तेमाल कई बड़े-बड़े कामों को करने के लिए किया जाता है. किसी बड़ी बिल्डिंग को बनाने से लेकर तोड़ने तक ये मशीन काम में आती है.

Image Source: jcb.com

देश की सड़कों के निर्माण में भी बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है. बड़े-बड़े ट्रैक्टर्स को लोड-अनलोड करने के लिए बुलडोजर को काम में लाया जाता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर कंस्ट्रक्शन से लेकर खेती बाड़ी के लिए भी काम में लाया जाता है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में भी ये मशीन अहम रोल निभाती है.

Image Source: freepik.com

भारत में JCB के बुलडोजर कई जगह नजर आते हैं. वहीं महिंद्रा भी इस प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है.

Image Source: jcb.com

JCB बुलडोजर में DIESELMAX और ECOMAX इंजन लगा है, जिससे 74 hp की पावर मिलती है और 440 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: jcb.com

महिंद्रा के बुलडोजर की बात करें तो उससे भी 74 hp की ही पावर मिलती है. इस कंपनी के प्रोडक्ट भी बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा करते हैं.

Image Source: mahindraconstructionequipment.com

JCB सुपर Backhoe की कीमत 18 लाख रुपये से 38 लाख रुपये के बीच है. इसमें 2DX और 3DX दोनों तरह के मॉडल शामिल हैं.

Image Source: jcb.com

महिंद्रा के बुलडोजर की कीमत 23 लाख रुपये से शुरू होकर 33 लाख रुपये के बीच आती है.

Image Source: mahindraconstructionequipment.com

JCB Excavator की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 26 से 28 लाख रुपये की रेंज में आती है.

Image Source: jcb.com