JCB का बुलडोजर या महिंद्रा, किसकी पावर है ज्यादा? बुलडोजर का इस्तेमाल कई बड़े-बड़े कामों को करने के लिए किया जाता है. किसी बड़ी बिल्डिंग को बनाने से लेकर तोड़ने तक ये मशीन काम में आती है. देश की सड़कों के निर्माण में भी बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है. बड़े-बड़े ट्रैक्टर्स को लोड-अनलोड करने के लिए बुलडोजर को काम में लाया जाता है. बुलडोजर कंस्ट्रक्शन से लेकर खेती बाड़ी के लिए भी काम में लाया जाता है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में भी ये मशीन अहम रोल निभाती है. भारत में JCB के बुलडोजर कई जगह नजर आते हैं. वहीं महिंद्रा भी इस प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है. JCB बुलडोजर में DIESELMAX और ECOMAX इंजन लगा है, जिससे 74 hp की पावर मिलती है और 440 Nm का टॉर्क मिलता है. महिंद्रा के बुलडोजर की बात करें तो उससे भी 74 hp की ही पावर मिलती है. इस कंपनी के प्रोडक्ट भी बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा करते हैं. JCB सुपर Backhoe की कीमत 18 लाख रुपये से 38 लाख रुपये के बीच है. इसमें 2DX और 3DX दोनों तरह के मॉडल शामिल हैं. महिंद्रा के बुलडोजर की कीमत 23 लाख रुपये से शुरू होकर 33 लाख रुपये के बीच आती है. JCB Excavator की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 26 से 28 लाख रुपये की रेंज में आती है.